साइबर सेल की मदद से जब पुलिस ने लोकेशन तलाशी, तो वो रोहतक के आर्य समाज मंदिर की निकली। पुलिस ने किला जफरगढ़ से लड़की को छुड़ा लिया। वहीं, दो युवकों को पकड़ा। झज्जर के डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा कि लड़की के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। हालांकि अभी लड़की की मां ने अपहरण का केस दर्ज कराया है।