नौसेना के जवान गौरव दत्त शर्मा का पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गांव के लोगों ने भारत माता की जय, शहीद गौरव दत्त अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा तक गौरव का नाम रहेगा के जयकारों से आसमान गूंज रहा था। गौरव का छोटा भाई राहुल दत्त रेलवे में है, जबकि एक बहन निशा की शादी हो चुकी है। वहीं पिता नरेश उर्फ नरसी व मां निर्मला का रो-रोकर बुरा हाल है।