दरअसल, रविवार देर शाम महेंद्रगढ़ जिले में एक भीषण हादसा हुआ, जहां मृतकों की कार सामने से आ रही एक बस में टकरा गई। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि कार में बैठे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन ने तो चंद सेकंड्स में गाड़ी के अंदर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक भाई-बहन आपस में बातें करते हुए रफ्तार में आ रहे थे, जिसके चलते कार से नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया।