फरीदाबाद, हरियाणा. बल्लभगढ़ के निकिता हत्याकांड में एसआईटी की जांच में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन एसीपी क्राइम अनील कुमार के नेतृत्व में किया गया है। जांच में सामने आया है कि बिगड़ैल तौसीफ की फैमिली का बैकग्राउंड भी साफ-सुथरा नहीं है। उसका एक मामा कुख्यात बदमाश है। पीड़ित परिवार का कहना है कि 2018 में तौसीफ ने खुद को राहुल राजपूत बताकर निकिता से दोस्ती करने की कोशिश की थी। लेकिन जब इसका पता चला, तो मृतका ने उससे दूरी बना ली। तौसीफ तब से उसे परेशान कर रहा था। वो उसे उठाकर अपने साथ ले जाना चाहता था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि तौसीफ का मामा एक कुख्यात क्रिमिनल है। इस समय वो जेल में है। तौसीफ ने जिस तमंचे से निकिता को गोली मारी, वो उसे मामा के गुर्गे से ही मिला था। फरीदाबाद के पुलिस पीआरओ सूबे सिंह ने कहा कि देसी पिस्तौल को देने वाले शख्स अजरु को नूंह से गिरफ्तार किया गया है। तौसीफ का मामा इस्लामुद्दीन हरियाणा और दिल्ली का कुख्यात बदमाश रहा है। उस पर कई हत्याएं, लूट व किडनैपिंग का आरोप है। गुड़गांव में उसने एक इंस्पेक्टर सुरेंद्र का किडनैप भी किया था। आरोपी ने अपने पिता के दोस्ती की कार खरीदी थी, जिसे वो घटना के वक्त लेकर आया था। हालांकि उसने कागज अपने नाम नहीं कराए थे। इस बीच पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से SIT टीम को बदलने की मांग की है। आरोप है कि तौसीफ के चाचा दबाव डाल रहे हैं।