दरअसल, पंकज किन्हा हरियाणा के संतोखपुरा के रहने वाले हैं। उनके पिता कप्तान सिंह बतौर सूबेदार मेरठ में देश के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बता दें कि पंकज के परदादा हवलदार जागेराम ने राजपुताना राइफल्स में देश की सेवा करते हुए आजादी में सहयोग दिया था। वहीं दादा रामकला ने आर्दश सरपंच बनकर देश की सेवा की, इसके लिए उनको पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल ने देश सेवा के लिए 1987 में प्रथम सरपंच के खिताब से नवाजा गया था