'जाना था जापान, ट्रेन ले गई चीन'...यहां यूं पड़े डंडे जैसे कि कोई पाकिस्तानी भारत में घुसा जा रहा हो

पानीपत, हरियाणा. लॉकडाउन के बीच लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। खासकर प्रवासी मजदूरों की फजीहत लगातार जारी है। उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए सरकारें इंतजाम तो कर रही हैं, लेकिन अव्यवस्थाओं के कारण लोग परेशान हैं। ट्रेनों में खाना-पीना नहीं मिल रहा है। वहीं, कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया या लोगों को आधे-अधूरे गंतव्य पर छोड़ा जा रहा है। पहली तस्वीर उन प्रवासी लोगों की है, जिन्हें बिहार के औरंगाबाद जाना था। जब उन्हें बस में बैठाया जा रहा था, तब बताया गया कि जिनका रजिस्ट्रेशन है, उन्हें औरंगाबाद छोड़ा जाएगा। लेकिन जब लोग ट्रेन में बैठ गए, तब मालूम चला कि वो तो अररिया जाएगी। यानी यात्रियों को ट्रेन का रूट तक नहीं बताया गया। इस दौरान लोगों को 16 घंटे तक 4-5 पूड़ियों के सहारे रहना पड़ा। पानी को भी तरसते रहे। दूसरी तस्वीर दिल्ली- हरियाणा बॉर्डर की है। यहां संक्रमण को देखते हुए सीमाओं पर सख्त पहरा बैठा दिया गया है। लिहाजा, जो मजदूर रोज काम के सिलसिले में अपडाउन करते हैं, उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा है। देखें लॉकडाउन में लोगों की परेशानी दिखातीं कुछ तस्वीरें

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2020 1:03 PM IST
15
'जाना था जापान, ट्रेन ले गई चीन'...यहां यूं पड़े डंडे जैसे कि कोई पाकिस्तानी भारत में घुसा जा रहा हो

डिब्बे में मिलीं चार पूड़ियां:
पानीपत से औरंगाबाद के लिए ट्रेन में बैठे प्रवासी मजदूरों को गलत रूट की ट्रेन में बैठा दिया गया। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि अब वे अररिया से औरंगाबाद कैसे जाएंगे? वहीं, जब खाने के पैकेट खोले, तो उसमें सिर्फ 4 पूड़ियां मिलीं। वहीं, कुछ लोगों को वो भी नसीब नहीं हुआ।

25

यह तस्वीर दिल्ली-हरियाणा की सीमा की है। ये लोग इस इंतजार में बैठे हैं कि कब पुलिस इजाजत दे और वे अपने घर निकल सकें।

35

दिल्ली से हरियाणा या हरियाणा से दिल्ली में घुसने पर पुलिस यूं सरेआम आम लोगों की इज्जत उतार रही है।

45

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस की अनुमति के इंतजार में खड़े लोग।

55

लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने से पहले व्यवस्थाएं ठीक नहीं करने से लोग परेशान हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos