बस की टक्कर से कार के ऐसे उड़े परखच्चे, एयरबैग भी जिंदगी नहीं बचा पाए

Published : Sep 02, 2020, 10:41 AM IST

पानीपत, हरियाणा. सड़क हादसे की यह भयानक तस्वीर दिखाती है कि गाड़ियों में सुरक्षा के कितने भी इंतजाम हों, लेकिन जिंदगी की भलाई इसी में है कि हमेशा सतर्क रहें। गाड़ी चलाते समय मुस्तैद रहें। स्पीड पर कंट्रोल रखें। यह हादसा मंगलवार शाम को पानीपत-रोहतक हाइवे पर मकड़ौली गांव के पास हुआ। रोडवेज बस के ड्राइवर की लापरवाही ने इस कार को ऐसा उड़ाया कि उसके परखच्चे हो गए। एयरबैग खुलने के बावजूद रोहतक के सेक्टर-2 के रहने वाली 40 वर्षीय पंकज मलिक और माड़ौधी निवासी 38 वर्षीय अनीता की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों उरलाना गांव के सरकारी स्कूल में टीचर थे। वे स्कूल से लौट रहे थे।

PREV
17
बस की टक्कर से कार के ऐसे उड़े परखच्चे, एयरबैग भी जिंदगी नहीं बचा पाए

अनीता के पति संतकुवार ने बताया कि उनके 15 वर्षीय बेटी और एक बेटा है। अनीता इस उरलाना गांव में 2017 से टीचर थी। संतकुवार भी टीचर हैं। वे भापड़ौदा में तैनात हैं। पंकज के दो बच्चे हैं। एक चश्मदीद ने बताया कि रोडवेज बस पानीपत की ओर जा रही थी। उसकी स्पीड अधिक थी। वो डिवाइडर तोड़कर सीधे कार से जा भिड़ी। आगे देखिए मुंबई में हुए हादसे की कुछ तस्वीरें..
 

27

मुंबई. दिल दहलाने वालीं ये तस्वीरें अलर्ट करती हैं। तेज रफ्तार अकसर मौत को बुलावा देती है। यह हादसा सोमवार देर रात क्रॉफर्ड मार्केट में हुआ। यह तेज रफ्तार कार लोगों को रौंदते हुए जनता कैफे में जा धंसी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि इतने ही गंभीर घायल हुए। एक्सीडेंट के बाद एक धमाके सी आवाज आई। लोग पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। ऐसे में कार सवार को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण था। आगे देखें कुछ तस्वीरें...

37

इस  हादसे में घायल लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है। उन्हें जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

47

जैसे ही कार कैफे में घुसी, लोगों की चीखें निकल पड़ीं। देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई।

57

इस हादसे में फुटपाथ पर बैठा  मोहम्मद हनीफ नामक शख्स भी घायल हुआ। वो समीप के किसी दूसरे कैफे में वेटर है।

67

इस हादसे में घायल नदीम आदिल अंसारी नामक शख्स फुटपाथ पर बालो की क्लिप बेचने का काम करता है।

77

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories