कौन हैं सोनाली फोगाट, सुंदरता में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस रह गईं पीछे, देखें ब्यूटीफुल तस्वीरें

Published : Aug 23, 2022, 12:11 PM IST

चंडीगढ़. टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक के कारण मंगलवार को गोवा में निधन हो गया। राजनीति के साथ-साथ सोनाली फोगाट टिक-टॉक वीडियो की कारण अक्सर चर्चा में रहती थीं। सोशल मीडिया में उनके लाखों फैंस हैं।  2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्होंने आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था। हालांकि वह चुनाव हार गईं थी। सोनाली फोगाट अपने वीडियो और फोटो अक्सर सोशल मीडिया में शेयर करती थीं। उनकी स्टाइल के लाखों लोग दीवाने थे। आइए फोटो के जरिए देखते हैं सोनाली फोगाट से जीवन से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट।

PREV
110
कौन हैं सोनाली फोगाट, सुंदरता में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस रह गईं पीछे, देखें ब्यूटीफुल  तस्वीरें

सोनाली फोगाट का जन्‍म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में अपने दूरदर्शन में एंकरिंग से की थी। टिक-टॉक के कारण वो स्टार बन गईं थीं। 

210

सोनाली फोगाट वो जानवरों से बहुत प्यार था। वो अक्सर जानवरों के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया में शेयर करती रहती थीं। वो बीजेपी की हरियाणा इकाई की प्रदेश उपाध्यक्ष भी थीं।  

310

सोनाली फोगाट बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान की फैन थी। उन्होंने कई सेलिब्रिटी के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया में शेयर की थी। वो सलमान खान के शो बिग बॉस में भी नजर आईं थी। 

410

2008 में उन्‍होंने बीजेपी जॉइन कर ली थी। सोनाली फोगाट के पति संजय की 2016 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। 

510

सोनाली फोगाट के लाखों फैंस थे। मौत के पहले उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उस वीडियो को भी यूजर्स जमकर पसंद कर रहे हैं। 

610

2008 में उन्‍होंने बीजेपी जॉइन कर ली थी।  2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सोनाली फोगाट को आदमपुर विधानसभा सीट से कैंडिडेट बनाया था लेकिन वो कांग्रेस उम्मीदवार से अपना चुनाव हार गईं थीं।

710

सोनाली फोगाट की एक बेटी भी है उसका नाम यशोदरा है। वो अक्सर अपनी बेटी के साथ अपनीी फोटो शेयर करती थीं। मां की मौत के बाद अब यशोदरा अकेली हो गई है। 

810

सोनाली फोगाट टिक-टॉक के जरिए देशभर में स्टार बन गईं थी। उनकी सुंदरता के लाखों फैंस थे। यूथ उनकी स्टाइल को काफी पसंद करते थे। 

910

सोनाली फोगाट सोशल मीडिया में काफी एक्टिव थी। हाल ही में उन्होंने एक आयोजन की फोटो शेयर किया था जिसमें वो साड़ी में नजर आ रही हैं।

1010

सावन में तीज के उपलक्ष में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए नैन इवेंट्स की तरफ़ से उन्होंने हरियाणवी कलाकार के रूप में अपनी प्रस्तुति दी थी। इसके फोटो उन्होंने ट्विटर में शेयर किया था। 

 

इसे भी पढ़ें-  43 की उम्र में टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का निधन, गोवा में आया था हार्ट अटैक

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories