पानीपत, हरियाणा. साइकिल हर जिंदगी का अहम हिस्सा रही है। शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसने बचपन में साइकिल न चलाई हो। बच्चे-बूढ़े-जवान, अमीर-गरीब..सबका जीवन में सम्मिलित रही है साइकिल। साइकिल का इतिहास बहुत पुराना है। तमिलनाडु के एक मंदिर में बने भित्ति चित्रों में साइकिल दिखाई गई है। ये चित्र 1300 से 2000 साल पुराने हैं। देश की मशहूर साइकिल निर्माता कंपनी एटलस ने लॉकडाउन के दौरान आई आर्थिक तंगी के चलते अपना कारखाना बंद कर दिया है। इससे सिर्फ लोगों की रोजी-रोटीभर नहीं छिनी है, साइकिल के अस्तित्व पर भी संकट खड़ा हो गया है। संभव है कि साइकिलों का निर्माण आगे भी होता रहेगा, लेकिन इस घटना ने बदलती दुनिया का आइना दिखाया है। कब क्या हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। आइए..इसी घटना के संदर्भ में जानते हैं साइकिल का इतिहास और देखते हैं साइकिल से जुड़े कुछ फोटोज..