जब बॉस किसी की CR खराब करता है, तो क्या होता है, देखिए तस्वीरों कैसे गुस्से में आई लेडी प्रोफेसर

रोहतक, हरियाणा. ये तस्वीरें उस वीडियो का हिस्सा हैं, जो गुरुवार दोपहर PGIMS (पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) में बनाया गया था। हंगामा कर रहीं लेडी हैं प्रोफेसर डॉ. सीमा। वे बायोकेमिस्ट्री विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। डॉ. सीमा अपना प्रोबेशन पीरियड बढ़वाने के संबंध में डायरेक्टर डॉ. रोहतास से मिलने पहुंची थीं। लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया। बस फिर क्या था, डॉ. सीमा को गुस्सा आ गया। वे मिलने पर अड़ गईं। डॉ. रोहतास ने डरकर पुलिस बुला ली। लेकिन डॉ. सीमा का गुस्सा कम नहीं हुआ। बहस के दौरान उन्होंने एक पुलिसवाली को चांटा दे मारा। इसके बाद पुलिसवालियों ने भी उन्हें कुर्सी पर पटककर पीट दिया। यूएचएच कुलपति डॉ. ओपी कालरा मामले को संज्ञान में लेकर जांच के आदेश दिए हैं। बताते हैं कि डॉ. सीमा का प्रोबेशन पीरियड दो साल का था, जो पूरा हो गया था। डॉ. रोहतास उनकी सीआर खराब होने का हवाल देकर उसे बढ़ाने के पक्ष में नहीं थे। इसी को लेकर डॉ. सीमा कई दिनों से आफिस के चक्कर काट रही थीं। इस बार वे गुस्से में भरकर आफिस पहुंची थीं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2020 6:18 AM IST

15
जब बॉस किसी की CR खराब करता है, तो क्या होता है, देखिए तस्वीरों कैसे गुस्से में आई लेडी प्रोफेसर

डॉ. सीमा का आरोप है कि वे कई बार डायरेक्टर से मिलने पहुंचीं, लेकिन वे टालते रहे। इसी बात को लेकर उन्हें गुस्सा आ गया था।

25

मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस से डॉ. सीमा की बहस हो गई। किसी बात को लेकर डॉ. सीमा इतनी आगबबूला हो गईं कि पुलिसवाली को थप्पड़ मार दिया।

35

डॉ. सीमा का पुलिस से काफी देर तक बहस होती रही। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे डायरेक्टर से मिलने पर अड़ी रहीं।

45

डॉ. सीमा को आफिस में बैठाया गया, लेकिन वे वहां भी मारने-पीटने की कोशिश करती रहीं।

55

डॉ. सीमा को बड़ी मुश्किल में काबू किया जा सका।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos