रोहतक, हरियाणा. ये तस्वीरें उस वीडियो का हिस्सा हैं, जो गुरुवार दोपहर PGIMS (पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) में बनाया गया था। हंगामा कर रहीं लेडी हैं प्रोफेसर डॉ. सीमा। वे बायोकेमिस्ट्री विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। डॉ. सीमा अपना प्रोबेशन पीरियड बढ़वाने के संबंध में डायरेक्टर डॉ. रोहतास से मिलने पहुंची थीं। लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया। बस फिर क्या था, डॉ. सीमा को गुस्सा आ गया। वे मिलने पर अड़ गईं। डॉ. रोहतास ने डरकर पुलिस बुला ली। लेकिन डॉ. सीमा का गुस्सा कम नहीं हुआ। बहस के दौरान उन्होंने एक पुलिसवाली को चांटा दे मारा। इसके बाद पुलिसवालियों ने भी उन्हें कुर्सी पर पटककर पीट दिया। यूएचएच कुलपति डॉ. ओपी कालरा मामले को संज्ञान में लेकर जांच के आदेश दिए हैं। बताते हैं कि डॉ. सीमा का प्रोबेशन पीरियड दो साल का था, जो पूरा हो गया था। डॉ. रोहतास उनकी सीआर खराब होने का हवाल देकर उसे बढ़ाने के पक्ष में नहीं थे। इसी को लेकर डॉ. सीमा कई दिनों से आफिस के चक्कर काट रही थीं। इस बार वे गुस्से में भरकर आफिस पहुंची थीं।