महिला के मुताबिक प्लान के तहत हरजीत को भी हत्या के समय आना था, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंचा। वो सुबह तब आरोपियों ने हरजीत से कहा कि उन्होंने अपना काम कर दिया है. अब लाश को तुम ठिकाने लगा दो। इसके बाद आरोपी हरजीत, विष्णु और अन्य ने मिलकर बाथरूम से लाश निकाल कर उसे पॉलिथीन, रजाई के कवर और कंबल में लपेटकर बेड के बॉक्स में रख दिया और पूरेघर की सफाई किए थे।