पत्नी के लिए मुसीबत बना पति, ब्याज पर पैसा लेकर बनी विधवा, पढ़िए लव मैरिज का खौफनाक अंजाम

Published : Feb 03, 2021, 01:37 PM IST

हरियाणा । पत्नी ने अपने पति की हत्या प्रेमी को 41 हजार रुपए देकर करा दी। बताया जा रहा है कि ये पैसे उसने किसी से ब्याज पर लिए थे। बता दें कि 28 जनवरी को पुलिस ने शहर के एक गंदे नाले से एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद की थी। मामले की जांच कर रहे एडिशनल एसएचओ यासीन खान प्रॉपर्टी डीलर दिनेश के भी घर गए और उसकी पत्नी से उसके पति के बारे में पूछा। उस वक्त महिला का मुंहबोला चाचा हरजीत सिंह भी वहीं मौजूद था, जिन्होंने लाश की तस्वीर देखकर पहचानने से इनकार कर दिया। मगर, दिनेश के दोस्त ने शव को पहचान लिया और पुलिस को बताया कि वह कई दिनों से गायब था। इसी बात से पुलिस को उस महिला पर शक हो गया। जिसके आधार पर हिरासत में लिया तो पूरी कहानी बता दी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि कातिल बनी पत्नी ने 10 साल पहले लव मैरिज की थी। लेकिन, शादी के कुछ ही साल बाद उसका अफेयर दूसरे से हो गया। जिसे पाने के लिए उसने अपने पति की हत्या करा दिया। यह घटना फरीदाबाद के थाना डबुआ इलाके की है।

PREV
15
पत्नी के लिए मुसीबत बना पति, ब्याज पर पैसा लेकर बनी विधवा, पढ़िए लव मैरिज का खौफनाक अंजाम

महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति दिनेश की हत्या 11 जनवरी की रात कराई थी। महिला ने बताया कि उसने 2010 में लव मैरिज की थी और दोनों सैनिक कॉलोनी में रहते थे। दिनेश प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। पति की रजामंदी पर पत्नी ने 5 साल की लड़की को गोद लिया था। दिनेश को नशा करने की आदत थी।
 

25

महिला के प्रेमी नितिन ने हत्या कराने के लिए अपने दोस्त विष्णु को 41 हजार रुपए दिए थे, जो आरोपी महिला ने मनी ट्रांसफर के जरिए भेजे थे। प्रेमी और नितिन के दोस्त विनीत, विष्णु ने मिलकर दिनेश के सिर में डंडा मारकर उसे अधमरा किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दिए थे। कत्ल के बाद उसकी लाश को बोरी में डालकर घर के बाथरूम में छुपा दिया। 

35

महिला के मुताबिक प्लान के तहत हरजीत को भी हत्या के समय आना था, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंचा। वो सुबह तब आरोपियों ने हरजीत से कहा कि उन्होंने अपना काम कर दिया है. अब लाश को तुम ठिकाने लगा दो। इसके बाद आरोपी हरजीत, विष्णु और अन्य ने मिलकर बाथरूम से लाश निकाल कर उसे पॉलिथीन, रजाई के कवर और कंबल में लपेटकर बेड के बॉक्स में रख दिया और पूरेघर की सफाई किए थे।

45

जब लाश से बदबू आने लगी तो महिला ने हरजीत और अपने प्रेमी नितिन से कहा कि लाश को जल्दी से जल्दी ठिकाने लगाओ। तब, हरजीत 18 जनवरी को रेहड़ी लेकर आया फिर नितिन और उसका दोस्त दीपक मिलकर लाश को पूरे बेड समेत रेहड़ी में रखकर ले गए और नाश को डबुआ एरिया के गंदे नाले में फेंक दिया। 
 

55

आरोपी महिला को अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। अब पुलिस वारदात में शामिल आरोपी नितिन, हरजीत, विनीत, विष्णु और दीपक की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

Recommended Stories