हेल्थ डेस्क : गरीबों का बादाम कही जाने वाली मूंगफली (peanuts) का इस्तेमाल नाश्ते से लेकर मिठाई तक में किया जाता है। कई लोगों इसे सादा खाना भी पसंद करते हैं। वैसे तो ये एक प्रकार की फली है, जिसमें प्रोटीन, विटामिन ए, बी, सी, कैल्शियम, आयरन और 26 तरह के मिनरल्स पाए जाते हैं। लेकिन ज्यादा मूंगफली खाने से आपके शरीर को नुकसान भी हो सकता है। वजन बढ़ने से लेकर दिल की बीमारी तक ऐसी 7 चीजें है, जो मूंगफली खाने से हो सकती हैं। आइए आज आपको बताते हैं कि आपको एक दिन में कितनी मूंगफली खानी चाहिए और किन लोगों को इसे अवॉइड करना चाहिए।