अश्वगंधा का सेवन मानसिक विकार को भी दूर करता है। शोधकर्ताओं ने सिजोफ्रेनिया वाले 66 लोगों में अश्वगंधा के असर को देखा। जो अवसाद और चिंताग्रस्त थे। 12 सप्ताह तक उन्हें अश्वगंधा का अर्क दिया गया। जिसके बाद देखा गया कि उनका अवसाद और चिंता दोनों दूर हुआ। मानसिक स्वास्थ्य में इसका लाभ देखा गया।