हेल्थ डेस्क. कोरोना संक्रमण (covid-19) के बढ़ते मामलों के बीच देश में ब्लैक फंगस (black fungus) के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के कारण ब्लैक फंगस का खतरा तेजी से कई राज्यों में बढ़ रहा है। इसे म्यूकोमायकोसिस के नाम से भी जाना जाता है। अकेले महाराष्ट्र में 2000 से अधिक मामले आ चुके हैं। महाराष्ट्र के अलावा देश के कई राज्यों में इसके मामले सामने आ रहे हैं। आइए जानते हैं किन राज्यों में ब्लैक फंगस के केस बढ़ रहे हैं और इससे निपटने के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं।