हल्के लक्षण
ज्यादातर मामले हल्के लक्षण वाले ही होते हैं। ऐसे लक्षण वाले मरीज घर में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। वायरस के इस वैरिएंट को सरलता से कंट्रोल किया जा सकता है। डॉक्टर्स के अनुसार, शरीर में 5वें दिन से दिखने वाले लक्षणों को मॉनिटर करने की जरूरत होती है। यदि कोई व्यक्ति अपने रिकवरी पीरियड के मिडिल में हो और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो उसे विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है।