हेल्थ डेस्क : कोरोना संक्रमण से बचने और इसके इलाज के लिए हर दिन कुछ ना कुछ नई तकनीक लाई जा रही है, जिससे मरीजों में इसके बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकें। इसी कड़ी में पिछले कुछ तीनों से कोरोना मरीजों के लिए ECMO तकनीक का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जा रहा है। ईसीएमओ का मतलब एक्स्ट्रा कोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजन (Extracorporeal membrane oxygenation)है, जो कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। क्या है ECMO तकनीक और ये किस तरह से काम करती है, इसका खर्च कितना आता है, आइए आपको बताते हैं..