प्रेग्नेंसी के दौरान अक्सर महिलाओं को खून की कमी हो जाती है। जिसके लिए उन्हें आयरन की दवाई दी जाती है। इसके अलावा आप आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे- फिश, दाल, टोफू, मटर, कद्दू के बीज, तिल के बीज, अलसी, हरी पत्तियां, टमाटर का रस/पेस्ट, जैकेट आलू, मशरूम, प्रून जूस, जैतून अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।