हेल्थ डेस्क: भारत में चावल काफी चाव से खाया जाता है। ये स्टेपल फ़ूड में काउंट होता है। पूरे देश में ही चावल को पसंद किया जाता है। चावल के अपने फायदे और नुकसान हैं। ऐसे में लोग अपनी जरुरत के हिसाब से ही चावल खाते हैं। आपने आजतक व्हाइट और ब्राउन राइस के बारे में सुना होगा। फिटनेस फ्रीक लोग अक्सर सफ़ेद की जगह ब्राउन राईस खाना प्रेफर करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी बांस के चावल के बारे में सुना है। जी हां, बांस के चावल काफी फायदेमंद होते हैं। इसमें ऐसे-ऐसे गुण हैं, जिसके बारे में जानने के बाद आप भी बांस के चावल खाना शुरू कर देंगे। मर्दों के लिए है बेहद फायदेमंद...