डॉक्टर भी कहते हैं कि डाइट में चीनी और नमक का सेवन कम करना चाहिए। सीडीसी के मुताबिक चीनी की अधिक सेवन से ब्लड शुगर का खतरा बढ़ सता है। जिससे कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती है। इतना ही नहीं रक्त की आपूर्ति करने वाली वाहिकाओं को इससे नुकसान पहुंचता है। जिसकी वजह से गुर्दे की बीमारी, स्ट्रोक, दिल की बीमारी और देखने में समस्या पैदा हो सकती है। इसलिए चीनी की जगह गुड़ या फिर शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इनकी भी मात्रा कम होनी चाहिए।