World milk day 2022: दूध के साथ भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन, हो सकते है नेगेटिव असर

Published : Jun 01, 2022, 12:15 PM IST

हेल्थ डेस्क : हर साल 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस (World milk day 2022) मनाया जाता है। इसका मकसद दूध के फायदों के बारे में लोगों को जागरूक फैलाना और इसकी विशेषताएं बताना है। यूं तो दूध अपने आप में ही एक प्रोटीन पैक ड्रिंक है, लेकिन कुछ लोगों को इसका शेक बनाकर पीना, कुछ को स्मूदी, तो कुछ को किसी तरह के पाउडर मिलाकर पीना पसंद होता है। क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिसे दूध के साथ लेने से आपके सेहत पर उल्टा असर पड़ने लगता है और यह आपके लिए घातक भी हो सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं ऐसी 7 चीजें जिसका सेवन आपको दूध के साथ नहीं करना चाहिए...

PREV
17
World milk day 2022: दूध के साथ भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन, हो सकते है नेगेटिव असर

मूली 
अगर आपको खाना खाने के बाद दूध पीने की आदत है और आपने खाने में मूली या मूली के पराठे खाए हैं तो उसके बाद दूध नहीं पिए, क्योंकि इससे पेट में जलन हो सकती है और यह आपके पाचन तंत्र को भी नुकसान पहुंचाते हैं।

27

मछली 
दूध के साथ मछली का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह आपके शरीर में असंतुलन पैदा करते हैं और इससे पाचन संबंधी समस्याएं होने के साथ ही सफेद चकते की बीमारी और ठंडा-गर्म आदि चीजें होने का खतरा होता है।

37

केला 
अक्सर देखा जाता है कि लोग बनाना शेक बनाकर पीते हैं। जिसमें दूध के साथ केले डाल डाले जाते हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो दूध के साथ केला लेना ठीक नहीं होता, क्योंकि से पचाने में काफी समय लगता है और दूध और केले को साथ में लेने से थकान भी महसूस होने लगती है। इसलिए कभी भी बनाना शेक नहीं पीना चाहिए। आप चाहे तो केला खा कर कुछ देर बाद दूध पी सकते हैं।

47

दही 
दही के साथ दूध डालकर लस्सी बनाकर पीते आपने कई लोगों को देखा होगा, लेकिन दूध के साथ खट्टी चीजें जैसे दही बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इससे पेट संबंधी परेशानी होने लगती है और यह पेट में जाकर और गाढ़ा हो जाता है जिससे कंजेशन, सर्दी जुखाम, चकते और एलर्जी भी हो सकती है।

57

नमक 
दूध पीने से पहले कभी भी नमक से बनी चीजों का सेवन नहीं करें, इससे आपको पेट संबंधी परेशानी होने लगती है। अक्सर आपने देखा होगा कि लोग दूध पीते समय नमकीन बिस्किट खाते हैं ताकि उसका स्वाद अच्छा लग सके, लेकिन नमकीन चीजें खाने से आपके शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ने लगता है, इसलिए कुछ भी नमकीन चीज खाने के लगभग 1 से 2 घंटे बाद ही दूध का सेवन करें।
 

67

उड़द दाल 
अगर आपने खाने में उड़द की दाल खाई है तो उसके बाद दूध नहीं पीना चाहिए, क्योंकि उड़द की दाल वैसे ही बहुत हैवी होती है उसके बाद अगर आप दूध पी लेंगे तो इससे आपको उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत हो सकती है।

77

फल 
अक्सर देखा जाता है कि लोग तरह-तरह के फल मिलाकर कस्टर्ड या स्मूदी बनाकर पीते हैं लेकिन यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। दूध के साथ हमें किसी प्रकार का कोई खट्टा फल नहीं खाना चाहिए इससे शरीर में उल्टा असर पड़ने लगता है।

Recommended Stories