दोनों ही सर्जरी में रिस्क फैक्टर की बात करें तो यह सिर्फ एक पर्सेंट होता है। लिपोसक्शन और बेरिएट्रिक दोनों सर्जरी ही 99 परसेंट तक सिर्फ मानी जाती हैं। हालांकि, एक परसेंट खतरे के चांसेस भी रहते हैं जिसके चलते हाल ही में एक कन्नड़ एक्ट्रेस की मौत हो गई थी।