अगर आप लंबे समय तक बैठकर ऑफिस का काम करते हैं, तो आपके लिए यह मरकटासन लाभदायक होगा। इसे करने के लिए आप सीधे पीठ के बल लेट जाएं। घुटनों को मोड़ें, हाथों को फैलाकर घुटनों के समानांतर कर लें। अब घुटनों को बाई ओर व गर्दन को दाई ओर करें। उसी तरह अब घुटनों को दाई ओर व गर्दन को बाई ओर करें। इसे कम से कम डेढ़ डेढ़ मिनट तक करें। इससे आपको कमर दर्द से राहत मिलेगी।