पुदीने की पत्ती
हर घर में पुदीने का इस्तेमाल चटनी, सब्जी या रायते में किया जाता है। लेकिन अगर आप सुबह उठकर सबसे पहले पुदीने की दो से तीन पत्तियां चबाकर खाएंगे तो इससे पेट की समस्या दूर होती है जैसे- पेट फूलना,अपच,कब्ज, उल्टी-दस्त आदि से राहत मिलती है। क्योंकि पुदीना पेट को ठंडक पहुंचाता है और दर्द को कम करता है।