हेल्थ डेस्क : आजकल इंसान अनगिनत बीमारियों से परेशान रहता है। लेकिन डॉक्टर्स की मानें तो कोई भी बीमारी बिना लक्षण के नहीं होती है, भले ही फिर वह हार्ट अटैक (heart attack) क्यों ना हो। इसके पहले कुछ संकेत आपको जरूर मिलते हैं जिसे अमूमन हम नजरअंदाज कर देते हैं। हार्ट अटैक एक ऐसी गंभीर समस्या है, जिससे युवा से लेकर बुजुर्ग तक पीड़ित हो रहे हैं। पिछले कुछ समय में हमने देखा है कि 30 से 40 साल के लोगों की मौत भी हार्ट अटैक के चलते हो रही है। हाल ही में वेब सीरीज मिर्जापुर 2 में ललित का किरदार निभाने वाले एक्टर ब्रह्मा मिश्रा की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अक्सर कई लोग हार्टअटैक के लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं। जिसे वह सीने में जलन या हार्टबर्न (heartburn) समझते हैं, वह दरअसल हार्टअटैक का साइन होते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं हार्टबर्नऔर हार्ट अटैक में अंतर (Difference in heart attack and heartburn) और इसे पहचानने के लक्षण...