विटामिन B12
विटामिन B12 शरीर में रेड ब्लड सेल को बनाने में मदद करता है। यह फोलिक एसिड को शरीर में पहुंचाने का काम करता है। विटामिन B12 की कमी से मानसिक समस्या, हड्डी, जोड़ों में दर्द, थकान, कमजोरी, कब्ज वजन कम होना, भूख ना लगना, डिप्रेशन और हाथ पैरों में सुन्नता भी हो सकती है। ऐसे भी आप अपनी डाइट में खमीर, टूना ,फोर्टिफाइड अनाज, मछली, मांस, डेयरी उत्पाद, अंडे और दूध को जरूर शामिल करें। यह विटामिन b12 के अच्छे स्रोत होते हैं।