सिगरेट की जगह आप अदरक, आंवला और नींबू का एक माउथ फ्रेशनर बना लें। इसके लिए अदरक को कद्दूकस कर लें। उसमें नींबू, नमक और अदरक किस कर सुखाकर डिब्बे में भरकर हमेशा अपने पास रखें। जब आपको सिगरेट की तलब लगे आप थोड़ा सा माउथ फ्रेशनर अपने मुंह में डाल लें, इससे आपको काफी मदद मिलेगी।