लाइफस्टाइल डेस्क: इंसान की मुस्कुराहट उसकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है। हंसते हुए चेहरे में सबसे पहले नजर पड़ती है इंसान के होंठों पर। आपने भी सुना होगा कि कई कवियों ने होंठों की तुलना गुलाब से की है। ऐसे में इन होंठों का रंग गुलाबी हो तो इसका आकर्षण अपने आप बढ़ जाता है। गुलाबी होंठों से इंसान के चेहरे का आकर्षण कई गुना बढ़ जाता है। लेकिन प्रदुषण और लापरवाही की वजह से आज के समय में लोगों के होंठ काले पड़ जाते हैं। साथ ही फ़टे, रूखी सूखी स्किन की वजह से होंठों पर काली पपड़ी पड़ जाती है। आज हम आपको दादी मां के कुछ ऐसे नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे काले होंठों को गुलाबी रंग में बदला जा सकता है।