पेट में छेद के कई कारण होते हैं, जिनमें एपेंडिसाइटिस, अल्सर, पित्त पथरी और चोट शामिल हैं। हालांकि ये साफ नहीं सका कि मोनिका को ये दिक्कत किस वजह से हुई। पेट में छेद की वजह सेप्सिस भी हो सकता है, जो शरीर के प्रभावित अंगों को नुकसान पहुंचाने का कारण बन सकता है।