Omicron का एक लक्षण हाइपोस्मिया भी हैं, कोरोना को मात देने के लिए ऐसे करें पहचान

हेल्थ डेस्क. चीन में ओमिक्रॉन बी.7 (Omicron BF.7) ने हाहाकार मचा रखा है। एक दिन में यहां  3.5 करोड़ केस देखने को मिल रहे हैं। एक्सपर्ट ने यहां पर 10 लाख मौतों का अंदेशा जताया है।यहां हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि सरकार अब आधिकारिक आंकड़े देने बंद कर दिये हैं। भारत में भी कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किए गए हैं।  Zoe Health Study ने ओमिक्रॉन बी.7 के 10 प्रमुख लक्षणों की सूची जारी की है। जिसमें एक लक्षण हाइपोस्मिया  (Hyposmia) को भी रखा है। आइए नीचे बताते हैं हाइपोस्मिया क्या होता है और इसके लक्षण को कैसे पहचान सकते हैं...

Nitu Kumari | Published : Dec 26, 2022 8:22 AM IST / Updated: Dec 26 2022, 01:56 PM IST
16
Omicron का एक लक्षण हाइपोस्मिया भी हैं, कोरोना को मात देने के लिए ऐसे करें पहचान

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization) की मानें तो अभी तक कोई ऐसे प्रमाण नहीं मिले हैं जिससे यह कहा जाए सके कि COVID-19 के लक्षण से अलग ओमिक्रॉन के लक्षण होते हैं। हालांकि हाइपोस्मिया का इसका एक लक्षण माना गया है। जो कि कोरोना के शुरुआत से ही इसे देखा गया है।

26

 हाइपोस्मिया अगर किसी को तो उसे तुरंत कोविड के भी जांच करानी चाहिए। क्योंकि इसके संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। हाइपोस्मिया नाक द्वारा महसूस होने वाला सिमटम्स है। 
 

36

हाइपोस्मिया में सूंघने की शक्ति आंशिक रूप से चली जाती है। जब यह बढ़ जाती है तो एनोस्मिया में बदल जाती है। जिसमें सूंघने की क्षमता पूरी तरह चली जाती है। कोरोना के दौरान कई लोगों में देखा गया कि उनकी स्मेल पावर पूरी तरह से खत्म हो गई थी। जबकि कुछ लोगों में यह आंशिक रूप से गया था।

46

हाइपोस्मिया किसी प्रकार की एलर्जी से भी होती है। इसके अलावा वायरल इंफेक्शन भी हाइपोस्मिया का कारण बन सकते हैं। संक्रमण के इलाज से यह भी ठीक हो जाता है। 

56

तो अगर आपको भी हाइपोस्मिया के लक्षण महसूस होते हैं तो तुरंत कोरोना के जांच कराएं। इसके अलावा  गले में खराश, छींक बहती नाक, बिना कफ वाली खांसी, बोलने में दिक्कत, मांसपेशियों में दर्द, गंध ना आना, अधिक बुखार, लगातार खांसी, सांस लेने में समस्या, थकान महसूस होना, भूख में कमी, डायरिया इसके लक्षण हैं।

66

हालांकि भारत अभी चीन जैसी आफत से दूर है। यहां ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट का प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है। सरकार ने सबसे अपील की है कि वो कोरोना गाइडलाइंस को जरूर फॉलो करें। मास्क लगाकर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। नए साल का उत्सव शुरू होने वाला है, ऐसे में सतर्कता जरूर बरतें।

और पढ़ें:

बेडरुम में पत्नी पति के सहकर्मी के साथ कर रही थी रोमांस, बेबी मॉनिटर ने खोले बेवफाई के सारे राज

मिर्जापुर के मुन्ना भैया की रियल वाइफ है गजब की खूबसूर, PHOTOS में देखें बी-टाउन हसीनाओं की मात देती तस्वीरें

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos