हेल्थ डेस्क : पूरे देश में इस समय कड़ाके की ठंड (Winter) पड़ रही है। कई जगह तो तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में बच्चे तो छोड़िए बड़ों को भी कई सारी हेल्थ प्रॉब्लम्स हो रही है। सर्दियों में खासकर बच्चों को सर्दी-जुखाम, बुखार की समस्या ज्यादा होती है। ऐसे में माएं अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए ठंड में उन्हें अल्कोहल (Brandy, Rum) देना शुरू कर देती हैं। नवजात बच्चों के हाथ पांव में ब्रांडी लगाने से लेकर बच्चों को ब्रांडी पिलाने तक से वह परहेज नहीं करती हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि शायद अल्कोहल का सेवन करवाने से उनके शरीर को गर्माहट मिलेगी। लेकिन क्या आप जानते हैं आप की यह छोटी सी भूल बच्चों के लिए काफी मुश्किल खड़ी कर सकती है। आइए आपको बताते हैं कि क्या ठंड में ब्रांडी या रम बच्चों को देनी चाहिए या नहीं...