दालचीनी, स्टार ऐनीज़, लौंग और अदरक सहित चाय के मसालों के साथ चमेली की चाय ठंड के मौसम में कमाल करती है। इसे बनाने के लिए एक बड़े बर्तन में चायदानी, चमेली के फूल, चाय, सौंफ, लौंग, अदरक और ऑरेंज जेस्ट डालें। इसे 3-4 मिनट के लिए उबालें फिर छान कर सर्व करें।