ऑस्टियोपोरोसिस और दांतों का गिरना (Osteoporosis and tooth loss)
आमतौर पर ब्रश करने के अलावा हम दांतों के लिए और कुछ भी नहीं करते हैं। यानी उनकी ज्यादा केयर नहीं करते हैं। ऐसे में अगर कभी भी आपको लगता है कि आपके दांत थोड़ ढीले हैं तो आप ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित हो सकते हैं। दरअसल, दांतों को उसके आस-पास वाली हड्डी सहारा देती है, जिससे वे जुड़े होते हैं। दांत हिलने पर डॉक्टर को भी दिखाना चाहिए। टेस्ट के दौरान ही पता चल पाता है कि दांत नॉर्मल हिर रहे हैं या उनमें किसी तरह की दिक्कत है।