HIV से लेकर किडनी की बीमारी तक..दांत पहले ही बता देते हैं, जान लें दांतों से जुड़े 5 संकेतों का मतलब

नई दिल्ली. हेल्थ की जानकारी लेने के लिए कई टेस्ट किए जाते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आपके दांत (teeth) भी आपकी बॉडी का हाल बता सकते हैं। जी हां। ऐसा होता है लेकिन कम ही लोगों को इस बारे में जानकारी है। इंसान के दांत सिर्फ चबाने के काम नहीं आते हैं, बल्कि ये एक इंडिकेटर भी हैं जो बताते हैं कि आपकी बॉडी में कुछ गड़बड़ तो नहीं चल रहा है। आप किसी बीमारी के शिकार तो नहीं होने वाले हैं। इतना ही नहीं, दांत बताते हैं कि आपको किडनी की दिक्कत तो नहीं। आपको हड्डियों से जुड़ी कोई बीमारी तो नहीं। लेकिन ये सब जानने के लिए आपको पता होना चाहिए कि दांतों के संकेत को कैसे डिकोड करें। दांत बता सकते हैं कि आपके शरीर में कुछ गड़बड़ है या नहीं.....?
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 30, 2021 4:58 AM IST / Updated: Sep 30 2021, 10:30 AM IST
16
HIV से लेकर किडनी की बीमारी तक..दांत पहले ही बता देते हैं, जान लें दांतों से जुड़े 5 संकेतों का मतलब

अगर आप अपने मुंह के स्वास्थ्य पर ध्यान रखे और किसी भी बदलाव को नोटिस करें तो ये आपको आपके हेल्थ की जानकारी देते हैं। ये बताते हैं कि आप बीमार हैं या होने वाले हैं। इसके लिए आप लगातार डेंटिस्ट के संपर्क में रहें। वे भी बता सकते हैं कि आपके साथ क्या दिक्कत है। दांत के बारे में इन 5 चीजों (5 things your teeth) को जानकर आप अपने हेल्थ का अपडेट ले सकते हैं। ये रिपोर्ट द सन में पब्लिश एक रिपोर्ट पर आधारित है, जिसे कुछ डेंटिस्ट एक्सपर्ट से बात करके तैयार किया गया है। 

26

एनीमिया और पीले मसूड़े (Anaemia and pale gums)
पीले मसूड़े एनीमिया के कारण हो सकते हैं। ज्यादातर आयरन की वजह से भी ऐसा होता है। हालांकि लोगों में कुछ रंग की विभिन्नताएं भी होती है। इसलिए भी आपको दूसरों की तुलना में खुद के मसूड़े पीला या गहरा पीला दिखाई दे सकता है। आमतौर पर अगर मसूढ़ों में दर्द या खून नहीं आता है, तो हम उन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन अगर आप देखते हैं कि आपके मसूड़े अचानक काफी पीले दिख रहे हैं और आप थकान या चक्कर आने का अनुभव कर रहे हैं तो आपको तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। 

36

दांत खराब होना और किडनी की बीमारी (Tooth loss and kidney disease)
किडनी की बीमारी से मुंह के छाले हो सकते हैं। स्वाद में बदलाव हो सकता है। मुंह में लार की कमी हो सकती है। फिर जब मुंह सूख जाता है तो एसिडिटी बढ़ जाती है और कम पीएच की वजह से दांत गिरना शुरू हो सकते हैं। कुछ रिसर्च में यह भी पता चलता है कि मसूड़े की बीमारी वाले रोगियों में किडनी की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। अगर आपके मुंह के छाले या स्वाद में बदलाव देखा है, तो यह किडनी की बीमारी के अन्य लक्षणों में से एक हो सकता है।

46

खाने में दिक्कत और दांतों का इनेमल (Eating disorders and tooth enamel)
अगर आपको खाने में दिक्कत हो रही है। उल्टी आ रही है। ऐसे में आपको इनेमल कवर को हटाने की जरूरत है। उसका रंग और साइज ये बताते हैं कि वे खराब हो रहे हैं। इससे आपके दांतों को भी नुकसान पहुंच सकता है।  

56

ऑस्टियोपोरोसिस और दांतों का गिरना (Osteoporosis and tooth loss)
आमतौर पर ब्रश करने के अलावा हम दांतों के लिए और कुछ भी नहीं करते हैं। यानी उनकी ज्यादा केयर नहीं करते हैं। ऐसे में अगर कभी भी आपको लगता है कि आपके दांत थोड़ ढीले हैं तो आप ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित हो सकते हैं। दरअसल, दांतों को उसके आस-पास वाली हड्डी सहारा देती है, जिससे वे जुड़े होते हैं। दांत हिलने पर डॉक्टर को भी दिखाना चाहिए। टेस्ट के दौरान ही पता चल पाता है कि दांत नॉर्मल हिर रहे हैं या उनमें किसी तरह की दिक्कत है। 

66

ओरल थ्रश और एचआईवी (Oral thrush and HIV)
ओरल थ्रश क्या होता है, इसे आसान भाषा में समझिए कि जब आपकी जीभ पर एक सफेद लेयर जम जाती है तो उसी हे ओरल थ्रश कहते हैं। ये फंगश की वजह से होता है। आम तौर पर स्वस्थ लोगों में ओरल थ्रश नहीं देखा जाता है। लेकिन एचआईवी रोगियों में इम्युनिटी कमजोर होती है, इसलिए उनमें ओरल थ्रश और ऐसे दूसरे इनफेक्शन के खतरे ज्यादा होते हैं। ओरल थ्रश के लक्षणों की बात करें तो मुंह के कोनों में दरारें, चीजों को ठीक से न चखना, मुंह के अंदर दर्द शामिल हैं।

नोट- खबर में इस्तेमाल सभी फोटो सांकेतिक हैं।

ये भी पढ़ें

लड़की ने सोचा कि वह नौकरी कर रही है, लेकिन एक दिन पता चला, CCTV कैमरे से उसकी एडल्ट फिल्म बन रही थी

घर के अंदर रहस्यमयी दरवाजा देख खुश हुआ कपल, लेकिन खुलते ही निकल पड़ी महिला की चीख

पेट सही करने का वैज्ञानिक तरीका: लाइफ स्टाइल में करें ये 3 बदलाव, दूर हो जाएगी टॉयलेट से जुड़ी दिक्कत

एक दिन में 300 आदमियों से संबंध बनाने वाली पॉर्न स्टार, इंडस्ट्री छोड़ क्यों बन गई प्रोफेशनल रेसलर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos