हेल्थ डेस्क : पूरी दुनिया में तरह-तरह की बीमारियां फैली हुई है। लेकिन कम ज्ञान के चलते कुछ बीमारियों को लोग पिछले जन्म का पाप तक कह देते हैं और इससे निजात पाने के लिए तरह-तरह के झाड़ फूंक तक करते हैं। इसी तरह की एक बीमारी है जिसे लिम्फैटिक फिलारयासिस (Lymphatic Filariasis) या एलिफन्टाइसिस (Elephantiasis), जिसे आम भाषा में फीलपांव या हाथीपांव के नाम से भी जाना जाता है। यह एक संक्रमित रोग है जो मादा मच्छर के काटने से होता है। इसमें इंसान का एक या दोनों पैर हाथी के पैर जैसे मोटे हो जाते हैं। कहा जाता है कि जिन जगहों पर जल का प्रभाव ज्यादा होता है, जहां बारिश ज्यादा होती है या ठंड ज्यादा होती है, वहां पर इस तरह की बीमारियां ज्यादा पाई जाती हैं। आइए आज आपको बताते हैं फाइलेरिया के बारे में...