हेल्थ डेस्क. कोरोना संक्रमण को रोकने और वैक्सीन लगवाने के लिए सरकार और प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहे हैं। संक्रमण की रोकथाम और संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सरकार ने गाइड लाइन बनाई है। लेकिन इस गाइडलाइन के खिलाफ कई जगह कोरोना संक्रमण का इलाज आयुर्वेद और अन्य माध्यमों से किया जा रहा है। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक आयुर्वेदिक दवा से कोरोना के इलाज का दावा किया जा रहा है जिसके बाद इस दवा की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। आइए जानते हैं क्या है ये दवा?