अन्य विटामिन की मात्रा
संतरे विटामिन से भरपूर होते हैं, इसें विटामिन सी के अलावा विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन बी1, बी2, बी3, बी5 और बी9 पाया जाता है। वहीं, नींबू में विटामिन सी के अलावा केवल एक मात्र विटामिन बी6 पाया जाता है। हालांकि, संतरे और नींबू दोनों में ही विटामिन D, विटामिन K और विटामिन B12 की कमी होती है।