हेल्दी फूड
करो आहार तो पेलो पहाड़, ये कहवात पुरानी जरुर है पर आज भी प्रासंगिक है। शरीर को सेहतमंद रखने के लिए भरपूर और पौष्टिक भोजन लेना बेहद जरूरी है। आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में खाने में सलाद-दही, हरी सब्जियां, दाल-चांवल, सब्जी- रोटी जरुर शामिल करें। इससे आपके शरीर को विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, मिनरल्स, कैल्शियम, मैग्नीशियम (Vitamins, Proteins, Carbohydrates, Minerals, Calcium, Magnesium) की पूर्ति होगी।
ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि में बनेगा ग्रहों का खास योग, देवी का वाहन घोड़ा होने से मिलेंगे शुभ फल