फूड डेस्क: हर रोज बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम से वैसे ही आम जनता परेशान है, ऊपर से नींबू के दामों में आग लगी हुई है। अमूमन 10 रुपए में 5 मिलने वाले नींबू (Lemon) की कीमत हर रोज नई ऊंचाई पर पहुंच रही है। एक महीने में, भारत में नींबू की कीमत 70 रुपये किलो से बढ़कर 400 रुपये किलो हो गई है। नींबू विटामिन सी का बेस्ट सोर्स माना जाता है और गर्मी में इसका खूब इस्तेमाल होता है। लेकिन लगता है इस सीजन आम आदमी अपने पसंदीदा नींबू पानी से वंचित रह जाएगा। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं, नींबू या संतरा (orange) किसमें विटामिन सी ज्यादा होता है और कौन सी फल ज्यादा फायदा करता है...