भारत में भी पिछले कुछ सालों से सरोगेसी का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से लेकर हाल ही में प्रीति जिंटा ने भी सरोगेसी के जरिए अपने मां बनने का सपना पूरा किया है। हालांकि, सरोगेसी की शुरुआत सबसे पहले गुजरात से हुई थी, जहां 65-70 साल की महिला ने अपनी बेटी के बच्चे को 9 महीने कोख में रखने के बाद जन्म दिया था। तब से धीरे-धीरे यह प्रचलन बढ़ता जा रहा है और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ-साथ एक्टर आमिर खान, शाहरुख खान, करण जौहर, तुषार कपूर जैसे एक्टर्स भी सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बन चुके हैं।