ब्रेन ट्यूमर के लक्षण क्या हैं
ब्रेन ट्यूमर के लक्षण दिमाग में उसके स्थान और आकार पर निर्भर करते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो कुछ ट्यूमर मस्तिष्क के टिश्यू यानी ऊतकों पर आक्रमण करके सीधे नुकसान पहुंचाता है। जबकि कुछ आसपास के मस्तिष्क के हिस्सों पर प्रेशर डालता है। इसके लक्षण सिरदर्द से शुरू होकर झटके तक जा सकते हैं।
सिर में दर्द
उल्टी होना या जी मिचलाना
नजर कमजोर होना, धुंधली चीजें दिखाई देना
मानसिक रूप से कामकाज करने में दिक्कत होना
लिखने पढ़ने में कठिनाई होना
किसी अंग या चेहरे के हिस्से की कमजोरी
सुनने में दिक्कत होना
स्वाद या सूंघने की क्षमता में समस्या होना
अक्सर बेहोश होना