शहनाज फिटनेस टिप्स देते हुए कहती हैं कि, मेरा ज्यादा से ज्यादा काम कैमरा के सामने करना है इसीलिए सोचा कि क्यों न वजन घटाया जाए? कई लोग वेट लॉस करते हैं तो मैंने भी सोचा चलो लोगों को दिखाती हूं कि मैं भी पतली हो सकती हूं। ये इतनी भी मुश्किल नहीं है बस खुद को कंट्रोल करना है और डायट वर्कआउट जरूरी है।'