आलू- डॉक्टरों की मानें तो आलू को भी बासी होने पर नहीं खाना चाहिए। एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसको पकाने के बाद अगर लंबे समय तक ठंडा छोड़ दिया जाए तो इसमें क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिनम नाम का बैक्टीरिया पनपने लगता है। इस बैक्टीरिया की वजह से बोटुलिज्म बीमारी हो सकती है, जिसमें धुंधला दिखना, मुंह सूखना और सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। ये बीमारी आमतौर पर बच्चों को ज्यादा होती है। आलू को कभी भी माइक्रोवेव में रिहीट नहीं करना चाहिए।