हेल्थ डेस्क । गर्मियों के मौसम में घर से बाहर निकलने के पहले कई बार सोचना पड़ता है, लेकिन महिला हों या पुरुष जरुरी काम की वजह से धूप का सामना करना ही पड़ता है। अब जैसे- जैसे दिन बीतेंगे धूप की चुभन बढ़ती चली जाएगी। इस गर्मी का सबसे ज्यादा असर हमारी त्वचा पर होता है। हमारी स्किन धूप-धूल-धुंध को बरदास्त करती है,ऐसे में इसका खास ख्याल रखना जरुरी हो जाता है। इसमें थोड़ी से अनदेखी करने पर स्किन डिसीज जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं तेज धूप स्किन कैंसर का भी कारण बन जती है। देखें कैसे सेहतमंद रखें स्किन और शरीर को...