ग्लूट ब्रिज
इससे मिरर मसल्स मजबूत होने के साथ एपर, लोअर और हिप के हिस्से मजबूत होते हैं। रोज इसे करने से शरीर एक्टिव रहता है। इसे तीन सेट में 10-10 मिनट करना होता है। हर सेट के बाद 30 सेकेंड का आराम दें इसके लिए किसी उपकरण की जरूरत नहीं होती है। इसे करने से करीब 70-80- कैलोरी बर्न होती है।