हेल्थ डेस्क : हल्दी (Turmeric) के गुणों को तो हम सब जानते हैं। लगभग हर इंडियन डिश में हल्दी का उपयोग होता है। यहां तक की औषधीय रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कई बार ये हल्दी हमारे शरीर को जहर की तरह नुकसान भी पहुंचा सकती है। जी हां, अधिक मात्रा में हल्दी का सेवन सेहत के लिए घातक हो सकता है। खासकर प्रेग्नेंसी, एमीनिया, पथरी, डायबिटीज और पीलिया होने पर इसका सेवन कम करना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, कि कब हल्दी का सेवन करने से हम और ज्यादा बीमार (Turmeric side effect) हो सकते है..