पुदीना में कई सारे गुण हैं छिपे
पुदीना का नाम सुनते ही बहुत प्यारी सी सुगंध जहन में उतर जाती है। इसके पत्ते में कई औषधीय गुण है जो खाने-पीने का स्वाद तो बढ़ाता ही है। इसके साथ वजन भी कंट्रोल करता है। दरअसल, पुदीना में भूख कम करने वाला गुण होता है। जिसकी वजह से भूख कम लगती है। कम खाने से कैलोरी की मात्रा कम शरीर को मिलती है और यह वजन कम करने में मदद करता है। इसके साथ गैस और एसिडिटी को कम करने में मदद भी मिलता है।