हेल्थ डेस्क : आजकल की फिटनेस फ्रीक दुनिया में हर कोई स्लिम-ट्रिम और फिट दिखना चाहता है। इसके लिए लोग ना जानें क्या कुछ नहीं करते हैं। घंटो जिम में एक्सरसाइज और लंबे समय तक भूखे रहने जैसी चीजें वजन कम करने के लिए की जाती है। इन्हीं में से एक है इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent fasting) जो आजकल काफी ट्रेंड में है और इसके इफेक्ट्स भी जल्दी नजर आते हैं। इंटरमिटेंट फास्टिंग एक फूड प्लानिंग है। जिसमें रेगुलर टाइम पर फास्टिंग की जाती है और मील्स को स्कीप करके सिर्फ एक या दो बार खाना खाया जाता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं Intermittent fasting के बारे में सबकुछ...