7 PHOTOS:क्या कंगना रनौत एस्पर्जर सिंड्रोम बीमारी से हैं पीड़ित, जानें इसके लक्षण

हेल्थ डेस्क.  कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने साल 2006 से बतौर अभिनेत्री अपना करियर शुरू किया था। तब से लेकर अब तक हो वो चर्चा में रहती हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वो अपने बयानों को लेकर भी छाई रहती हैं। लेकिन एक वक्त वो अपनी बीमारी को लेकर सुर्खियों में थीं। एस्पर्जर सिंड्रोम नामक बीमारी से पीड़ित होने की बात कही गई थी। ऋतिक रोशन संग जब विवाद हुआ था तब उन्होंने कंगना को इस बीमारी से पीड़ित होने का आरोप लगाया था। क्या होता है एस्पर्जर सिंड्रोम आइए नीचे जानते हैं...

Nitu Kumari | Published : Jan 13, 2023 4:56 AM IST

16
7 PHOTOS:क्या कंगना रनौत एस्पर्जर सिंड्रोम बीमारी से हैं पीड़ित, जानें इसके लक्षण

ऋतिक रोशन ने कंगना को एस्पर्जर सिंड्रोम से पीड़ित बताया था। इसे लेकर दोनों के कुछ ईमेल भी सामने आए थे। एस्पर्जर सिंड्रोम एक ऐसी बीमारी हैं जिसमें पीड़ित को दूसरों से घुलने-मिलने और बात करने में परेशानी होती हैं। हालांकि उसका दिमाग बहुत तेज होता है। अगर वो किसी चीज को बोलते हैं तो उसे बार-बार दोहराने की आदत होती हैं।

26


वैसे आजकल इसे बीमारी नहीं माना जाता है। यह एक दिमागी अवस्था है। इसे ऑटिज्म स्पेक्ट्रम सिंड्रोम डिसऑर्डर की कैटेगरी में रखा गया हैं। इसका लक्षण बचपन में ही दिखना शुरू हो जाता हैं।
लक्षण
-बच्चे या युवा अगर इस बीमारी से पीड़ित होते हैं तो दूसरे से नजर मिलाकर बात नहीं कर पाते हैं।
-समाज में ज्यादा घुलने मिलने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं।
-प्रतिक्रिया देने में रह जाते हैं पीछे, या समझ नहीं आता है।
-किसी की बॉडी लैग्वेज या भाव समझने में आती है दिक्कत।
-बच्चे अपने भावों को भी प्रकट नहीं कर पाते हैं।
-खुद में बात करना भी इस बीमारी का एक लक्षण है।
 

36

एस्पर्जर सिंड्रोम के कारणों पर कई तरह के शोध किए गए हैं। लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट कारण का पता नहीं लगाया गया है। रिसर्च चल रहे हैं। लेकिन जो कारण स्टडी में निकल कर सामने आए हैं वो हैं-
-जेनेटिक यानी वंशानुगत
-प्रेग्नेंसी के वक्त मां में कोई इंफेक्शन हो जाए।
-जन्म के समय कॉम्प्लिकेशन होना
-किसी दवाई का रिएक्शन हो जाना

46

कब कराएं ट्रीटमेंट
अगर आपके बच्चे में भी इस तरह की कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो चाइल्ड स्पेशलिस्ट से दिखाना चाहिए।  मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास भी ले जा सकते हैं।  बच्चे के साथ प्यार से पेश आएं। 

56

एस्पर्जर सिंड्रोम तब तक कंट्रोल में रहता है जब तक की इससे जूझ रहे बच्चे या वयस्क के स्कूल, कॉलेज, वर्क प्लेस या लाइफ में किसी तरह की गंभीर समस्या नहीं आ जाए। अगर इसके शिकार व्यक्ति के साथ अच्छे से पेश आते हैं तो वो कंट्रोल में रहते हैं। इतना ही नहीं इनका दिमाग बहुत तेज होता है जिसकी वजह से वो किसी खास एरिया में एक्सपर्ट हो जाते हैं। 

66

बता दें कि  इनवायमेंट चेंज को लेकर पूरी दुनिया में अपनी बात रखने वाली ग्रेटा थनबर्ग भी इस बीमारी से पीड़ित हैं। लेकिन कंगना की तरह इन्हें भी देखकर इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता हैं। 

और पढ़ें:

SHARAD YADAV DEATH: फोर्टिस अस्पताल ने किया खुलासा, क्या हुआ था शरद यादव को जान गंवानी पड़ी

PHOTOS:105 किलो की थीं रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल, 2 साल में वजन घटाकर बन गई हॉट बेब

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos