क्या होता है मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम
कोरोना वायरस के कहर से जहां दुनिया जूझ रही है, वहीं अब एक और नई बीमारी बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है। ये बीमरी है मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम। यह कोई बीमारी नहीं बल्कि लक्षणों पर आधारित एक सिंड्रोम है, जिसमें बच्चों के दिल, फेफड़े, गुर्दे, पाचन तंत्र, मस्तिष्क, त्वचा या आंखों में इंफेक्शन और सूजन देखी गई है।