पैकेट बंद से बचें
बच्चों को पैकेट बंद खाना देने से बचें। ऐसे खाने में फैटी एसिड, चीनी और नमक की मात्रा अधिक होती है। इसके बजाए उन्हें नींबू पानी दें। खीरा या पुदीने की पत्तियों का सेवन कराएं। बच्चा दिन भर में कम से कम 8 से 10 बार लिक्विड रूप में खाना लें। दूध, ताजे फलों का रस बच्चों के लिए फायदेमंद है।